विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

सरकार की बातचीत नाकाम, यूनान में नए सिरे से होंगे चुनाव

एथेंस: नई सरकार को लेकर हुई बातचीत नाकाम रहने के बाद अब यूनान नए सिरे से चुनाव कराने के कगार पर खड़ा है।

उम्मीद जताई गई है कि नए चुनाव 17 जून को होंगे। इससे पहले यूनान में छह मई को भी चुनाव हुए थे लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर एक राय नहीं बन सकी।

सोशलिस्ट पासोक पार्टी के नेता इवानगेलोस वेनिजेलोस ने कहा, ‘हम बहुत बुरे हालातों के बीच कुछ दिन में फिर से चुनाव की ओर जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यूनान के लोगों को अब देश की भलाई के लिए सही फैसले लेने चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनान, Unan, चुनाव, Election