विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

चीन में तूफान के चलते हवाई अड्डे पर 8,000 यात्री फंसे

बीजिंग: दक्षिण चीन के हैनान द्वीपीय प्रांत में बेबिंका तूफान की वजह से 147 उड़ानें बाधित हो गई हैं जिससे यहां एक हवाईअड्डे पर 8,000 से अधिक यात्री फंस गए हैं।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, सान्या शहर के फीनिक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे तक 110 उड़ानें रद्द की गईं और 37 उड़ानें देरी से संचालित की गईं, जिस कारण 8,200 यात्री प्रभावित हुए।

6,400 यात्रियों को स्थानीय होटलों में ठहराया गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल का पहला तूफान बेबिंका हैनान प्रांत के क्विं घई शहर में सुबह 11.10 बजे पहुंचा। तूफान के कारण क्षेत्र की रेल और जहाजरानी सेवा रोक दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में तूफान, बेबिंका तूफान, बीजिंग, China Storm, Beijing