काहिरा:
मिस्र की राजधानी काहिरा के पास मंगलवार को एक रेल हादसे में सेना के 15 जवान मारे गए जबकि 103 अन्य घायल हो गए। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नए भर्ती हुए सेना के जवानों को मिस्र के दक्षिणी इलाके से काहिरा के सैन्य शिविर ले जा रही रेलगाड़ी के बदराशीन के निकट गिजा में पटरी से उतर जाने से यह हादसा हुआ। रेलगाड़ी के अचानक पटरी से उतरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
अल जजीरा के अनुसार, पिछले साल नवम्बर माह में एक रेलगाड़ी के एक स्कूल बस को रौंदने की घटना में 50 लोग मारे गए थे, जिनमें मुख्यत: स्कूली छात्र शामिल थे। तब परिवहन मंत्री को हादसे के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नए भर्ती हुए सेना के जवानों को मिस्र के दक्षिणी इलाके से काहिरा के सैन्य शिविर ले जा रही रेलगाड़ी के बदराशीन के निकट गिजा में पटरी से उतर जाने से यह हादसा हुआ। रेलगाड़ी के अचानक पटरी से उतरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
अल जजीरा के अनुसार, पिछले साल नवम्बर माह में एक रेलगाड़ी के एक स्कूल बस को रौंदने की घटना में 50 लोग मारे गए थे, जिनमें मुख्यत: स्कूली छात्र शामिल थे। तब परिवहन मंत्री को हादसे के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं