विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

मिस्र के राष्ट्रपति के बेटे ने 133 डॉलर महीने की नौकरी के लिए आवेदन दिया

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के बेटे ने एक कंपनी में 133 डॉलर प्रति माह की नौकरी के लिए आवेदन दिया है। हवाई अड्डों के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाली इस कंपनी ने उन खबरों को निराधार बताया है कि उमर मुरसी ने जिस नौकरी के लिए आवेदन दिया है, उसमें शुरुआती वेतन 5,000 डॉलर प्रति माह है।

कंपनी के प्रमुख कैप्टन मगदी अब्दुल हदी ने कहा कि उमर ने उचित प्रक्रियाओं के तहत आवेदन दिया है। इस नौकरी के लिए विज्ञापन निकाला गया था। उन्होंने कहा कि इस नौकरी के लिए शुरुआती वेतन 133 डॉलर प्रति माह होगा और छह महीने बाद यह वेतन 180 डॉलर प्रति माह हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, मोहम्मद मुरसी, इजिप्ट, Egypt, Mohammed Morsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com