विज्ञापन
This Article is From May 26, 2017

मिस्र में कॉप्टिक ईसाइयों को ले जा रही बस पर गोलीबारी, हमले में 23 की मौत...

बस काहिरा से 250 किलोमीटर दक्षिण में मिन्या गवर्नोरेट स्थित अंबा सैमुअल मौनेस्ट्री की ओर जा रही थी.

मिस्र में कॉप्टिक ईसाइयों को ले जा रही बस पर गोलीबारी, हमले में 23 की मौत...
मिस्र में हाल के महीनों में कॉप्टिक ईसाइयों पर कई हमले हुए हैं.
काहिरा: दक्षिणी मिस्र में बंदूकधारियों ने शुक्रवार को कॉप्टिक ईसाइयों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कम से कम 23 व्यक्तियों की मौत हो गई.

बस काहिरा से 250 किलोमीटर दक्षिण में मिन्या गवर्नोरेट स्थित अंबा सैमुअल मौनेस्ट्री की ओर जा रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 ईसाइयों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा कर्मी हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं.

देश में हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों की ओर से कॉप्टिक ईसाइयों पर कई हमले हुए हैं.

टंटा और अलेक्जेंड्रिया में गत नौ अप्रैल को गिरजाघरों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 46 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com