विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

तिब्बत में 5.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

तिब्बत में 5.3 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
न्यूयॉर्क: अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि शुक्रवार को रात में 1 बजकर 23 मिनट पर चीन के सिचुआन पांत में तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र गार्जे, लितांग काउंटी में भूकंप आया.

एजेंसी ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (सीईएनसी) का हवाला दिया है. नुकसान या किसी के हताहत होने के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. रूलोंग के दक्षिण पश्चिम में 104 किलोमीटर दूर भूकंप आया. यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई तकरीबन 25 किलोमीटर के भीतर थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिब्बत, तिब्बत में भूकंप, Earthquake In Tibet, Tibet