विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2013

भूकंप से ग्वादर तट के निकट तैयार हुआ ‘द्वीप’

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण ग्वादर के निकट समुद्री क्षेत्र में करीब 40 फुट का एक छोटा ‘द्वीप’ तैयार हो गया। समाचार चैनलों ने इस ‘द्वीप’ की तस्वीरें प्रसारित की हैं। 7.7 तीव्रता के भूकंप से 40 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

ग्वादर के डीआईजी मोअज्जम जाह के अनुसार यह ‘द्वीप’ तट से करीब 350 फुट की दूरी पर है।

इस शक्तिशाली भूकंप का केन्द्र बलूचिस्तान प्रांत में अवारान से 69 किलोमीटर की दूरी पर था और इसका झटका कराची, हैदराबाद, लरकाना और सिंध प्रांत के अन्य कस्बों और शहरों में महसूस किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में भूकंप, ग्वादर के करीब द्वीप, Earthquake In Pakistan, Island Near Gwadar