नई दिल्ली:
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी की गई. मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में जमीन से 150 किलोमीटर नीचे था. विभाग से मिली जानकार के अनुसार रविवार दोपहर 12.54 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
हालांकि, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर, क्राउडसोर्स की गई जानकारी के माध्यम से भूकंप के एक स्वतंत्र ट्रैकर ने कहा कि भूकंप पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अटोक के पास आया था.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी समेत कुछ अन्य जगहों पर भी महसूस किए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं