विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

न्यूजीलैंड में आया तेज भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

न्यूजीलैंड में आया तेज भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
प्रतीकात्मक फोटो.
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के तट पर आज एक तेज भूकंप आया. हालांकि किसी के घायल होने की या किसी नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं मिली है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे में कहा गया कि भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र राजधानी वेलिंग्टन के 200 किलोमीटर पूर्वोत्तर की ओर था. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुनामी से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की.

न्यूजीलैंड के तटीय शहर केइकोरा में पिछले सप्ताह 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसमें दो लोग मारे गए थे. न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के आसपास भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है.

पांच साल पहले क्राइस्टचर्च में आए भूकंप में 185 लोग मारे गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, भूकंप, उत्तरी द्वीप तट, कोई नुकसान नहीं, New Zealand, Earthquake