विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

बांदा असेह: पश्चिमी इंडोनेशिया में तड़के भूकंप का शक्तिशाली झटका आया जिसके बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी।
भूकंप के कारण दहशत में आए नागरिक अपने घरों से निकल गए। कुछ लोग कार या मोटरसाइकिल से मैदानों की ओर जाने लगे लेकिन अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, आधी रात के कुछ ही मिनट बाद असेह प्रांत के तटीय इलाके से 420 किलोमीटर दूर 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र समुद्री तल के नीचे 30 किलोमीटर की गहराई में था। प्रांतीय राजधानी बांदा असेह के लोग अभी 2004 में आये भयावह भूकंप और सुनामी की दहशत से उबर नहीं पाये हैं जिसके चलते आज स्थानीय मस्जिदों से सायरन की आवाज आने के बाद लोग घबराहट में सड़कों पर निकल आए।

भीड़ से सड़कों पर रास्ते जाम हो गए। अपने दो बच्चों और मां के साथ मोटरसाइकिल पर निकली फेरा ने कहा, ‘‘मैं डरी हुई हूं।’’ सिमेलुए में एक अस्पताल से रोगियों को बाहर निकाला गया। बहरहाल, अधिकारियों को किसी के घायल होने या कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के करीब दो घंटे बाद स्थानीय भूगर्भ एजेंसी ने अपनी सुनामी की चेतावनी वापस ले ली। देश में 26 दिसंबर 2004 को आए तीव्र भूकंप के बाद हिंद महासागर में सुनामी उठी थी जिससे 230,000 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से ज्यादातर की मौत असेह प्रांत में हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake, Indonesia, इंडोनेशिया, भूकंप