अफगानिस्तान में बुधवार सुबह 5:49 बजे (IST) भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग सहम गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 माफी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का राजधानी काबुल से 85 किमी. पूर्व में था. भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन भूकंप के झटके महसूस होने के बाद काफी लोग घरों से बाहर आ गए. बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी भयावह यादें आज शायद फिर ताजा हो गई होंगी.
लद्दाख में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 10 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया था. भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की अब तक कोई सूचना नहीं हुआ. भूकंप का केंद्र लेह शहर के 166 किलोमीटर उत्तर में, 105 किलोमीटर की गहराई पर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं