विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

इक्वाडोर में भूकंप के झटके : दो व्यक्तियों की मौत, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

इक्वाडोर में भूकंप के झटके : दो व्यक्तियों की मौत, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त
इक्वाडोर में भूकंप (फाइल फोटो)
लीमा: उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं. भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गई हैं.

राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि भूकंप से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई और विद्यालयों को बंद कराना पड़ा.

भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार आ गई और अनेक परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब दो बजकर 11 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई.

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण एस्मेरेल्डास में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हृदयाघात से मौत हो गई, हालांकि इसके कारण मरने वाले दूसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई.

इक्वाडोर की सरकारी आपदा सेवा ने भूकंप के कारण 20 लोगों के घायल होने की सूचना दी है. इसके अलावा पांच इमारतें ढह गयी हैं और 65 अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. सरकारी तेल कंपनी ने सुरक्षा के मद्देनजर महत्वूपर्ण एस्मरेल्डास रिफाइनरी का परिचालन बंद कर दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक्वाडोर, भूकंप, भूकंप के झटके, Ecuador, Earthquake In Ecuador