विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2013

इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता वाला भूकंप

जकार्ता:

इंडोनेशिया के मालुकू द्वीप में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया। यह जानकारी देश के मौसम विभाग, जलवायु और भूगर्भ एजेंसी ने दी। भूकंप से हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 8.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र केपुलाउअन बरातदाया रीजेंसी से 250 किलोमीटर दूर समुद्र में 40 किलोमीटर नीचे स्थित था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई।

मौसम, जलवायु एवं भूगर्भ एजेंसी के मुताबिक भूकंप से सुनामी लहरें पैदा होने का भी कोई खतरा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, इंडोनेशिया में भूकंप, Earth Quake, Earth Quake In Indonesia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com