एक तुर्की एयरलाइंस में सवार यात्री ने सारी हद पार करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट के साथ लड़ाई की और उसको काट लिया. यह घटना बुधवार को इस्तांबुल से जकार्ता जा रहे टर्किश एयरलाइंस के विमान में हुई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यात्री चालक दल के सदस्य से लड़ाई करते हुए दिख रहा है और उन्हें लात-घूंसे मार रहा है. उसके बचाव में अन्य चालक दल के लोग भी आए. हंगामे के बीच एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस यात्री को काबू में करने के लिए उसे मारा भी. वहीं इस घटना के चलते विमान को तुरंत मलेशिया के कुआलालंपुर की ओर मोड़ना पड़ा और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
Pesawat Turkish Airlines rute Istanbul-Jakarta harus dialihkan ke Medan gegara penumpang ngamuk dan serang kru. Pnp tsb akhirnya dihajar pnp lain dan kru sebelum diikat. Blm jelas akar permasalahannya apa sampai ybs menyerang kru pic.twitter.com/KrTrko6mTM
— #Pray4Kanjuruhan (@kabarpenumpang) October 12, 2022
जानकारी के अनुसार विमान, जिसे जकार्ता जाना था, उसे मजबूरन मलेशिया के कुआलालंपुर की ओर मोड़ना पड़ा और इसे कुआलानामु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.
एक्सप्रेस के अनुसार, यात्री की पहचान एक इंडोनेशियाई नागरिक और अन्य वाहक के पायलट के रूप में की गई है. वह नशे में था और एक स्टीवर्ड की उंगली उसने काट दी. दरअसल उसे फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा खुद को शांत करने की चेतावनी दी गई थी, हालांकि, उसने इसका विरोध किया और स्टाफ के सदस्य की उंगली काट दी और हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं टर्किश एयरलाइंस ने कथित तौर पर कहा कि उनके कर्मचारी की हरकतें किसी भी तरह से कंपनी के मूल्यों का प्रतिबिंब नहीं थीं. अब, घटना की जांच डेली सेरडांग पुलिस द्वारा की जा रही है.
Video : जम्मू में 158 दिनों से जारी है कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, घाटी की जगह कहीं और बसाने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं