विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

कभी ओलंपिक खेला आज अमेरिका में टॉप 10 वांटेड बना, $10 मिलियन के इनामी ड्रग लॉर्ड की कहानी

रयान वेडिंग सबसे खतरनाक ड्रग कार्टेल सिनालोआ के संरक्षण में मेक्सिको में छिपा हुआ है. पढ़िए उसके ओलंपिक स्नोबोर्डर से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सरगना बनने की कहानी.

कभी ओलंपिक खेला आज अमेरिका में टॉप 10 वांटेड बना, $10 मिलियन के इनामी ड्रग लॉर्ड की कहानी
ओलंपिक स्नोबोर्डर से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सरगना बने रयान वेडिंग को अमेरिका खोज रहा
अल्टर्ड बाई एनडीटीवी इंडिया, FBI

ओलंपिक में कनाडा को रिप्रजेंट करने वाला एक एथलिट ड्रग्स किंगपिंग बना जाता है. हर महीने 5 मीट्रिक टन ड्रग्स सप्लाई के साथ-साथ मासूम लोगों की हत्या का आरोपी बना जाता है. ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद 23 साल बाद अमेरिका एजेंसी FBI की टॉप 10 वांटेड लिस्ट में आ जाता है. ये है कहानी रयान जेम्स वेडिंग की जिसपर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है. 

"एल जेफ", "जाइंट", "पब्लिक एनमी"... कई नाम मिले लेकिन नाम नहीं कमाया

कनाडा के पूर्व ओलंपिक स्नोबोर्डर से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सरगना बने रयान वेडिंग को अमेरिका खोज रहा है. पता बताइए और 10 मिलियन डॉलर ले जाइए. लॉस एंजिल्स में पुलिस ने गुरुवार, 6 मार्च को कहा कि रयान वेडिंग अरबों डॉलर के ड्रग्स की तस्करी ऑपरेशन में अपनी भूमिका और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी कई हत्याओं के लिए वांटेड है.

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका की जांच एजेंसी, फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने रयान वेडिंग को अमेरिका के टॉप 10 वांटेड भगोड़ों में शामिल कर लिया है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा है वेडिंग संभवतः सिनालोआ ड्रग कार्टेल के संरक्षण में मेक्सिको में छिपा हुआ है.

मेक्सिको से ऑपरेट करने वाले सिनालोआ कार्टेल का इतिहास एक छोटे क्राइम सिंडिकेट से आगे बढ़कर दुनिया के सबसे शक्तिशाली और हिंसक ड्रग्स तस्करी संगठन बनने तक का रहा है.

रयान वेडिंग पर क्या आरोप हैं? 

FIB के अनुसार रेयान जेम्स वेडिंग कथित तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी ऑपरेशन चलाता है. वो नियमित रूप से कोलंबिया से मैक्सिको और दक्षिणी कैलिफोर्निया के रास्ते कनाडा और अमेरिका के अन्य स्थानों पर सैकड़ों किलोग्राम कोकीन भेजता है. इसके अतिरिक्त, यह आरोप लगाया गया है कि वेडिंग इन ड्रग्स के अपराधों को आगे बढ़ाने के लिए कई हत्याओं को अंजाम देने में शामिल है.

Latest and Breaking News on NDTV

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार वेडिंग और कनाडाई पार्टनर एंड्रयू क्लार्क पर उन लोगों की हत्या करने के लिए हिटमैन को काम पर रखने का भी आरोप है, जिनके बारे में दोनों मानते थे कि वे उनके ऑपरेशन में बाधा बन रहे थे. दोनों ने एक ऐसे व्यक्ति की भी उसकी कार में हत्या कर दी, जिसके बारे में पुलिस ने कहा था कि उसपर ड्रग्स को लेकर कोई कर्ज था. क्लार्क को मेक्सिको की पुलिस ने 8 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया था और 27 फरवरी को उसे अमेरिका लाया गया. अब पुलिस वेडिंग के पीछे पड़ी है.

'ओलंपिक होपफुल' से ड्रग किंगपिंग बनने तक का सफर

43 साल के वेडिंग का जन्म कनाडा के थंडर बे, ओंटारियो में हुआ. 2002  के साल्ट लेक सिटी ओलंपिक खेलों में टीम कनाडा के लिए उसने स्नोबोर्डिंग के एक इवेंट में भाग लिया लेकिन वह 24वें नंबर पर रहा. उसे गेम्स के पहले मीडिया ने ‘ओलंपिक होपफुल' बताया था. यानी उससे ओलंपिक मेडल लाने की उम्मीद की गई थी. लेकिन इसके चार साल बाद ही ब्रिटिश कोलंबिया में मारिजुआना (गांजा) उगाने वाले ऑपरेशन की जांच के लिए एक सर्च वारंट में रयान वेडिंग का नाम आ गया. हालांकि तब उसपर कभी आरोप नहीं लगाया गया.

इसके बाद 2010 में, वेडिंग को अमेरिकी सरकारी एजेंट से कोकीन खरीदने का प्रयास करने के बाद ड्रग्स की तस्करी का दोषी ठहराया गया था और चार साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उसके बाद के सालों में, वह एक शक्तिशाली और क्रूर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर के रूप में उभरा है. पिछले साल, 17 सितंबर, 2024 को कैलिफोर्निया में वेडिंग के लिए एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर ट्रंप के तेवर से डरे यूरोपीय देश! हंगरी ने क्यों दिया झटका, न्यूक्लियर छतरी से बनेगी बात?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com