विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

पाकिस्तान में मार गिराया गया ड्रोन चीन निर्मित

पाकिस्तान में मार गिराया गया ड्रोन चीन निर्मित
बीजिंग: पाकिस्तान में मार गिराए गए ड्रोन की पहचान हो गई है। चीन के एक सरकारी दैनिक के मुताबिक यह चीन निर्मित है। चीनी दैनिक 'पीपुल्स डेली' ने शांघाई समाचार वेबसाइट ऑब्जर्वर के हवाले से कहा कि बीजिंग में ड्रोन की पहचान चीन निर्मित 'डीजेआई फैंटम 3' के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटम 3 एडवांडस्ड आज की तारीख में एक बेहद उन्नत व शक्तिशाली ड्रोन है, जिसकी कीमत 1,200 डॉलर है।

डीजेआई एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना फ्रैंक वैंग ने की थी। इसका मुख्यालय गुआंगडोंग के शेंजेन में है। यह हवाई फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के लिए मानवरहित विमानों का निर्माण करती है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था, जबकि भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए उसे चीन निर्मित ड्रोन बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ड्रोन, पीपुल्स डेली, शांघाई, डीजेआई फैंटम 3, बीजिंग, Drone, Pakistan, China, Shanghai, Beijing, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com