विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, 15 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। मानव रहित विमान ड्रोन ने आज तड़के चार मिसाइलें एक परिसर और वाहन को निशाना बनाकर दागीं। यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य कस्बे मीर अली में हुआ। अमेरिकी और अफगान अधिकारियों ने इस इलाके को अलकायदा और तालिबान का गढ़ करार दिया है।

खबरों में कहा गया है कि 12 संदिग्ध चरमपंथी मौके पर ही मारे गए, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय कबालियों ने घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया।

शिकागो में 21 मई को अफगानिस्तान पर नाटो सम्मेलन के समापन के बाद पाकिस्तान में यह आठवां ड्रोन हमला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drone Blast In Pakistan, Drone Blast, पाकिस्तान में ड्रोन हमला, ड्रोन हमला