वाशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तान की ड्रोन हमलों को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुये कहा है कि पाक में अल कायदा आतंकवादियों को खदेड़ने के लिये ड्रोन हमले कानूनी और नैतिक हथियार हैं।
मानवरहित विमानों के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुये राष्ट्रपति ओबामा के आतंकवाद निरोधी और सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा, इन हमलों को लेजर जैसी सूक्ष्मता के बाद अंजाम दिया जाता है और इनमें कठोर मानदंडों का पालन किया गया है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक साल पूरा होने पर ब्रेनन ने कहा कि यह हमले सिर्फ बड़े खतरे के मामलों में ही प्रयोग किये गये थे।
उन्होंने अल कायदा को एक जायज़ सैन्य लक्ष्य बताते हुये कहा ‘‘अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक अमेरिका अल कायदा के साथ सशस्त्र लड़ाई लड़ रहा है। हम राष्ट्रीय आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अमेरिका को मानवरहित विमान या घातक सेना के इस्तेमाल से नहीं रोका जा सकता। कम से कम ऐसी स्थिति में जब कोई देश खतरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा हो या करने की इच्छा न रखता हो।’’
मानवरहित विमानों के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुये राष्ट्रपति ओबामा के आतंकवाद निरोधी और सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा, इन हमलों को लेजर जैसी सूक्ष्मता के बाद अंजाम दिया जाता है और इनमें कठोर मानदंडों का पालन किया गया है। अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक साल पूरा होने पर ब्रेनन ने कहा कि यह हमले सिर्फ बड़े खतरे के मामलों में ही प्रयोग किये गये थे।
उन्होंने अल कायदा को एक जायज़ सैन्य लक्ष्य बताते हुये कहा ‘‘अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक अमेरिका अल कायदा के साथ सशस्त्र लड़ाई लड़ रहा है। हम राष्ट्रीय आत्मरक्षा के अधिकार के तहत सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अमेरिका को मानवरहित विमान या घातक सेना के इस्तेमाल से नहीं रोका जा सकता। कम से कम ऐसी स्थिति में जब कोई देश खतरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा हो या करने की इच्छा न रखता हो।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं