विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2012

ड्रोन हमले राजनीतिक लाभ के लिए : गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गिलानी का बयान रविवार को तब आया, जब एक दिन पहले यह खबर आई थी कि ओबामा ने हाल के महीनों में पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमलों में तेजी लाने का आदेश दिया था।

गिलानी ने लाहौर शहर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अमेरिका में इस साल चुनाव हैं और ओबामा का निर्णय राजनीतिक लाभ लेने के लिए है।"

अमेरिकी रक्षा मंत्री लियॉन पैनेटा ने गुरुवार को काबुल में कहा था कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका का धैर्य जवाब दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि पड़ोसी अफगानिस्तान के आतंकवादी पाकिस्तान को एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

इसके एक दिन पहले पैनेटा ने नई दिल्ली में कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमले जारी रखेगा।

गिलानी ने अमेरिकी सहायता त्यागने और एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि एक राष्ट्र के रूप में आर्थिक आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। गिलानी ने यह भी कहा कि भारत, ईरान और चीन के साथ कई ऊर्जा परियोजनाएं कतार में हैं।

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का आपूर्ति मार्ग खोलने के मुद्दे पर गिलानी ने कहा कि इस बारे में सभी की राय ली जाएगी और राष्ट्रीय हितों की हिफाजत की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drone Attack On Pak, US, America, अमेरिका, पाकिस्तान पर ड्रोन हमला, यूसुफ रजा गिलानी, Yusuf Raza Gilani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com