आतंकवादियों के प्रचार पर नजर रखने वाले एक अमेरिकी संगठन ने एक श्रव्य संदेश पकड़ा है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान स्थित अलकायदा के एक कथित नेता ने कहा है कि अमेरिकी ड्रोन हमलों के अभियान के चलते आतंकवादी संगठन अपना क्षेत्र और अपने सदस्यों को खो रहा है। आतंकवादियों के प्रचार पर नजर रखने वाले एक अमेरिकी संगठन ने एक श्रव्य संदेश पकड़ा है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है। उस्ताद अहमद फारूक नाम के इस नेता ने यह बात ऐसे समय कही है जब अमेरिकी मिसाइलों ने अफगानिस्तान से सटी सीमा पर स्थित कबाइली इलाके में अलकायदा और तालिबान के क्षेत्रों को निशाना बनाया है। साथ ही, पाकिस्तान के सैन्य अभियानों में भी बीते तीन वर्ष में काफी इजाफा हुआ है। इसी सप्ताह, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि 11 सितंबर 2011 में अमेरिका में हुए हमले के बाद इस वक्त अलकायदा के नेतृत्व को पाकिस्तान में सबसे अधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इस श्रव्य संदेश की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन फारूक ने अन्य संदेश भी जारी किये हैं।