इस कानून के तहत अवैध प्रवासी छात्र सरकारी अनुदान पा सकेंगे। काल-ग्रांट अनुदान योजना के तहत पिछले साल 3,70,000 गरीब छात्रों को मदद दी गई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस:
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर जेरी ब्राउन ने बहुचर्चित ड्रीम एक्ट पर हस्ताक्षर करके इसे कानून की शक्ल दे दी। इस कानून के तहत अवैध प्रवासी छात्र सरकारी अनुदान पा सकेंगे। काल-ग्रांट अनुदान योजना के तहत पिछले साल 3,70,000 गरीब छात्रों को मदद दी गई थी। प्रत्येक छात्र को औसतन 4,500 डॉलर का अनुदान मिला था। ब्राउन ने कहा, कॉलेज जाना एक सपना होता है। ड्रीम एक्ट से उन सभी छात्रों को फायदा मिलेगा, जो अपने और हम सभी के जीवन में सुधार लाना चाहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कानून के अमल में आने से लगभग 2,500 छात्र अनुदान की पात्रता के दायरे में आ सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैलिफोर्निया, ड्रीम एक्ट, अनुदान, प्रवासी छात्र