पर्थ:
ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तटीय शहर पर्थ के निकट जंगल में लगी आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 27 मकान नष्ट हो गए।
पर्थ के पूर्वी छोर पर उपनगर होवेआ में एक घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एंबुलेंस सेवा ने कहा कि अपने घर को आग से बचाने की कोशिश में व्यक्ति की मौत हुई।
राज्य दमकल सेवा ने एक बयान में 27 घरों के खाक होने की पुष्टि की। इस संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि नुकसान का आकलन अभी जारी है।
सेवा ने कहा कि आग से झुलसे दो दमकलकर्मियों का उपचार चल रहा है। आग बुझाने में करीब 150 दमकलकर्मी जुटे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं