विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

अमेरिकी संसद की अवमानना ​​के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी स्टीव बैनन को जेल

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के पूर्व सहयोगी स्टीव बैनन (Steve Bannon) को 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल पर हुए हमले की संसद जांच में गवाही देने से इनकार करने के लिए कोर्ट ने शुक्रवार को चार महीने जेल की सजा (Four months in prison) सुनाई है.

अमेरिकी संसद की अवमानना ​​के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी स्टीव बैनन को जेल
वाशिंगटन:

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के पूर्व सहयोगी स्टीव बैनन (Steve Bannon) को 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल पर हुए हमले की अमेरिकी संसद की जांच में गवाही देने से इनकार करने के लिए कोर्ट ने शुक्रवार को चार महीने जेल की सजा (Four months in prison) सुनाई है. इसके पहले ट्रंप के सलाहकार स्टीव बैनन को जुलाई में संसद की समन अवमानना के दो मामलों में दोषी पाया गया था. इसके लिए जिला जज कार्ल निकोलस ने बैनन पर 6,500 डालर का जुर्माना लगाया था और उनको चार महीने जेल की सजा सुनाई गई थी. बैनन को ट्रम्प के 2016 के राष्ट्रपति चुवान अभियान और जीत के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है. कोर्ट ने बैनन को दंगे पर गवाही देने के अमेरिकी संसद की अवमानना ​​​​के दो मामलों में दोषी पाया था. 

संघीय न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने उन तर्कों को खारिज कर दिया, जिसमें बैनन की ओर से कहा गया था कि ट्रम्प ने बैनन के मामले में कभी भी कार्यकारी विशेषाधिकार का दावा नहीं किया था और कैपिटल की घटनाओं की जांच की आवश्यकता थी. निकोलस ने सजा सुनाने से पहले कहा, "6 जनवरी की घटनाएं निर्विवाद रूप से गंभीर थीं.""इस प्रकार 6 जनवरी की समिति के पास उस दिन जो हुआ उसकी जांच करने का हर कारण है."

इसके अलावा, उन्होंने कहा, बैनन कार्यकारी विशेषाधिकार के दावों से प्रभावित नहीं होने वाले मुद्दों पर समिति के साथ सहयोग करने में विफल रहे. बैनन ने "एक भी दस्तावेज नहीं पेश किया है...और किसी भी विषय पर कोई गवाही नहीं दी है," यह 'कानून के शासन पर हमला' है.

क्या था मामला 
6 जनवरी, 2021 को, हजारों ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों की पुष्टि करने की प्रक्रिया में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया था. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. कैपिटल हमले में लगभग 140 पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया था, जिसमें लगभग 80 यूएस कैपिटल पुलिस और 60 मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग शामिल थे.

ये भी पढ़ें :


देश के 12 राज्‍यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्‍यादा 20 मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com