
Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि उनका प्रशासन चीन सहित किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार है, अगर वे सबसे पहले COVID-19 से बचाव के लिए सफल वैक्सीन (COVID-19 vaccine) का उत्पादन करते हैं. यदि चीन सबसे पहले वैक्सीन तैयार करता है तो क्या वे उसके साथ काम करने को तैयार हैं, इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने मंगलवार को कहा, 'हम ऐसे किसी भी देश के साथ काम करने को तैयार हैं जो हमें अच्छा रिजल्ट दे सकता है.' ट्रंप ने यह भी बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में COVID-19 के इलाज और वैक्सीन विकास में काफी प्रगति हुई हैं.
उन्होंने कहा, "हम वैक्सीन डेवलपमेंट और इसके इलाज के लिहाज से बहुत अच्छा कर रहे हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि एक संभावित वैक्सीन उम्मीद से बहुत जल्द आने वाला है और तुरंत उपलब्ध हो जाएगा क्योंकि अमेरिकी सेना इसे वितरित करने में सहायता करेगी.''
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में नोवल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अमेरिका, कोरोना वायरस की महामारी को छुपाने के लिए चीन की आलोचना कर चुके हैं.गौरतलब है कि मेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 38 लाख लोग संक्रमित निकल चुके हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा. "हमने कोरोना वायरस बीमारी से बहुत कुछ सीखा है और हम जानते हैं कि इसके चपेट में कौन हैं और उन्हें बचाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. ट्रंप ने भरोसा दिया है कि कोरोना वायरस का टीका उम्मीद से जल्दी आ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं