विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

जो बाइडेन vs डोनाल्‍ड ट्रंप : जानें किस राज्‍य में कौन जीत रहा है...

डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्‍याशी बाइडेन ने प्रमुख स्‍टेट मिशिगन और विस्‍कोंसिन में जीत हासिल की है. मीडिया के बुधवार के अनुसार बाइडेन बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्‍टोरल वोट के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं.

जो बाइडेन vs डोनाल्‍ड ट्रंप : जानें किस राज्‍य में कौन जीत रहा है...
मिशिगन और विस्‍कोंसिन 270 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के लिहाज से बेहद अहम हैं

US Presidential Election 2020: अमेरिका के राष्‍ट्रपति के लिए चुनाव (US Election 2020) में डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) और जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्‍याशी बाइडेन ने प्रमुख स्‍टेट मिशिगन और विस्‍कोंसिन में जीत हासिल की है. मीडिया के बुधवार के अनुसार बाइडेन बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्‍टोरल वोट के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं. हालांकि मौजूदा राष्‍ट्रपति और बाइडेन के प्रतिद्ंवद्वी ट्रंप ने वोटों की फिर से गिनती की मांग की है और दो मिडवेस्‍टर्न बैटलग्राउंड स्‍टेट्स के नतीजे को कोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी दी है. ‘बैटलग्राउंड' उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता.   

व्‍हाइट हाउस (White House) पहुंचने की रेस में मिशिगन और विस्‍कोंसिन स्‍टेट 270 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण हैं. वर्ष 2016 के हुए चुनाव में इन दोनों स्‍टेट में जीत हासिल की थी. पांच स्‍टेट अभी भी ऐसे हैं जहां से नतीजे अभी नहीं आए, इनमें पेंसिलवेनिया और नेवादा जैसे छोटे स्‍टेट शामिल हैं. इसके मायने साफ है कि बाइडेन और ट्रंप, दोनों के लिए इस समय जीत की राह खुली हुई है. 

अमेरिका के इतिहास में बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की खबर के मुताबिक चार नवंबर तक बाइडेन को 7.07 करोड़ मत मिल चुके थे जो अब तक के राष्ट्रपति चुनाव में किसी प्रत्याशी को मिले सबसे अधिक मत हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com