Donald Trump Meets Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि रूस के साथ संघर्ष विराम "काफी करीब" है और यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों पर अमेरिकी को अनुमति देने वाला समझौता "बहुत सही" होगा. ट्रंप खनिज संसाधन समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की से बात कर रहे थे.

ज़ेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ "कोई समझौता नहीं" होना चाहिए, क्योंकि सभी पार्टियां मास्को के आक्रमण के बाद युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत कर रही हैं. व्हाइट हाउस की बैठक में ट्रंप को युद्ध में रूस के किए अत्याचारों की तस्वीरें दिखाते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि "एक हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमारे पक्ष में हैं."

हालांकि, जेलेंस्की भी ये जान गए हैं कि उनके पास अमेरिका की बात मानने के अलावा अब कोई ऑप्शन नहीं है. यही कारण है कि रूस-अमेरिका की दुबई वाली मीटिंग का जमकर विरोध करने वाले जेलेंस्की के तेवर अब ढीले पड़ते जा रहे हैं. अब उनकी आखिरी कोशिश ये है कि बातचीत की टेबल पर उनके लिए यूक्रेन की जनता के सामने चेहरा बचाने के लिए कुछ मिल सके.

ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि युद्धविराम समझौते के बाद तैनात किए गए किसी भी यूरोपीय शांतिसेना को अमेरिका की आवश्यकता होगी. ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में कहा, "यह महत्वपूर्ण है, हम इसी बारे में बात करना चाहते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है." हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी तरह की सुरक्षा गारंटी देने से इनकार करते रहे हैं. ट्रंप ने तो नाटो में यूक्रेन को शामिल होने के बारे में सोचने तक से मना कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं