विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2019

डोनाल्ड ट्रंप का सीरिया के कुर्दों पर आया बयान, कहा - ISIS के खिलाफ जंग में नहीं की मदद

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “कुर्द अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं, आप इस बात को समझिए. जैसा कि किसी ने आज बहुत ही जबर्दस्त लेख में लिखा है कि उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में हमारी मदद नहीं की थी.

डोनाल्ड ट्रंप का सीरिया के कुर्दों पर आया बयान, कहा - ISIS के खिलाफ जंग में नहीं की मदद
कुर्दों ने ISIS के खिलाफ जंग में अमेरिका की मदद नहीं की : ट्रंप
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि सीरिया के कुर्दों ने ISIS के खिलाफ जंग में अमेरिका की कोई मदद नहीं की. इस बयान के जरिए उन्होंने अमेरिकी बलों को वापस बुलाने के अपने फैसले का बचाव किया है जिससे तुर्की को पूर्वोत्तर सीरिया पर हमला करने के लिए सैन्य अभियान शुरू करने का रास्ता मिल गया.

सीरियाई कुर्दों के बारे में माना जाता है कि वह क्षेत्र में अमेरिका का सहयोग करते हैं. हालांकि ट्रंप ने उनके सहयोग को मान्यता देने से इनकार कर दिया है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “कुर्द अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं, आप इस बात को समझिए. जैसा कि किसी ने आज बहुत ही जबर्दस्त लेख में लिखा है कि उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में हमारी मदद नहीं की थी. उदाहरण के लिए उन्होंने नॉरमैंडी (फ्रांस) में हमारी मदद नहीं की थी. उन्होंने अलग-अलग युद्धों का नाम लिया है, लेकिन वे उनमें शामिल नहीं थे. लेकिन सीरिया में वे अपनी जमीन के लिए हमारी मदद कर रहे हैं और यह बिलकुल अलग बात है.”

तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में हवाई हमले किए जिससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हथियार, गोला-बारूद और वेतन के लिहाज से देखें तो कुर्दों की मदद पर अत्यधिक पैसा खर्च किया है.

वहीं, एक कुर्द पत्रकार रहीम राशिदी ट्रंप के इस बयान से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि एक साल पहले ही संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कुर्दों के सहयोग की जमकर तारीफ की थी.

इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिकी सहयोगियों के लिए अत्यंत सम्मान प्रकट करते हुए राशिदी को ‘मिस्टर कुर्द' का उपनाम भी दिया था. ट्रंप ने कुर्दों की रक्षा का वादा किया था.

उन्होंने न्यूयॉर्क में पत्रकारों के सामने कहा था, “वे (कुर्द) हमारे साथ लड़े हैं, उन्होंने हमारे लिए जान दी है. हम यह बात भूले नहीं हैं.”

लेकिन इनमें से कोई भी बात साबित होते नहीं दिख रही है.

राशिदी ने कहा, “यह हमला ट्रंप की आंखों के सामने हुआ. उन्होंने कुछ नहीं किया.”

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

भारत दौरे से पहले शी चिनफिंग का बड़ा बयान- बोले पाकिस्तान-चीन की दोस्ती अटूट और चट्टान जैसी मजबूत

समुद्र में बोट पर मस्ती कर रहे थे लोग, नीचे से आई व्हेल शार्क और फिर...देखें Photo

शनि ग्रह पर मिले 20 नए चंद्रमा, बना सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह, कुल संख्या हुई इतनी

डोनाल्ड ट्रंप ने कसा हिलेरी क्लिंटन पर तंज, बोले - हिलेरी को 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहिए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com