हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन और उनके साथी टिम केन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ’राष्ट्रपति बनने लायक नहीं दिखते’। उन्होंने दावा किया कि इनके नामांकन को लेकर आईएसआईएस जैसे दुश्मन ‘लार टपका रहे’ हैं।
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ धूर्त हिलेरी और टिम केन को अभी-अभी साथ देखा। आईएसआईएस और हमारे अन्य दुश्मन लार टपका रहे हैं। वे मुझे राष्ट्रपति बनने लायक नहीं दिखते।’’ ट्रंप ने केन को नौकरी खत्म करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ टिम केन ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप की सराहना करते रहे हैं और इसे मंजूर कराने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे हैं।’’
चार दिवसीय डेमोक्रेटिक नेशनल कनवेंशन 25 जुलाई से फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जा रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह मजेदार है कि डेमोक्रेट नेता अपना सम्मेलन पेनसिलवेनिया में करेंगे जहां उनके पति और उन्होंने कितनी ही नौकरियां खत्म की। मैं इन नौकरियों को वापस लाउंगा। धूर्त हिलेरी क्लिंटन ने पेनसिलवेनिया में रोजगार और विनिर्माण क्षेत्र को बर्बाद किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘केन वर्तमान में और हमेशा से बैंकों के कर्जदार रहे हैं।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ धूर्त हिलेरी और टिम केन को अभी-अभी साथ देखा। आईएसआईएस और हमारे अन्य दुश्मन लार टपका रहे हैं। वे मुझे राष्ट्रपति बनने लायक नहीं दिखते।’’ ट्रंप ने केन को नौकरी खत्म करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ टिम केन ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप की सराहना करते रहे हैं और इसे मंजूर कराने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे हैं।’’
चार दिवसीय डेमोक्रेटिक नेशनल कनवेंशन 25 जुलाई से फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जा रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह मजेदार है कि डेमोक्रेट नेता अपना सम्मेलन पेनसिलवेनिया में करेंगे जहां उनके पति और उन्होंने कितनी ही नौकरियां खत्म की। मैं इन नौकरियों को वापस लाउंगा। धूर्त हिलेरी क्लिंटन ने पेनसिलवेनिया में रोजगार और विनिर्माण क्षेत्र को बर्बाद किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘केन वर्तमान में और हमेशा से बैंकों के कर्जदार रहे हैं।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं