अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गोपनीय दस्तावेज मामले (Classified Documents Case) में डोनाल्ड ट्रंप पर गुरुवार को नए आरोप लगे. इन आरोपों में कहा गया कि ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपनी मार-ए-लागो संपत्ति पर निगरानी फुटेज को हटाने की साजिश रचकर गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग की जांच में बाधा डालने का प्रयास किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने नए आरोपों को "बाइडेन क्राइम फैमिली और उनके न्याय विभाग द्वारा उन्हें व उनके आसपास के लोगों को परेशान करने के लगातार हताश और असफल प्रयास से ज्यादा कुछ नहीं" कहकर खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, "उलझे हुए, अभियोजक जैक स्मिथ जानते हैं कि उनके पास कोई केस नहीं है."
बता दें कि ये केस उसी दिन शुरू किया गया था, जिस दिन ट्रम्प के वकीलों ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को पलटने के ट्रम्प के कथित प्रयासों से जुड़े एक अलग मामले में संभावित केस पर अभियोजकों से मुलाकात की थी. ताजा आरोपों में अरबपति पर मामले में अपने सह-प्रतिवादी, निजी सहयोगी वाल्टिन "वॉल्ट" नौटा और एक नए प्रतिवादी, संपत्ति प्रबंधक कार्लोस डी ओलिवेरा के साथ मिलकर मार-ए-लागो में सुरक्षा कैमरे के फुटेज को हटाने का आरोप लगाया गया है.
केस में डी ओलिवेरा और एक चौथे, अनाम कर्मचारी के बीच बातचीत का दस्तावेजीकरण किया गया है, जिसमें डी ओलिवेरा कहते हैं कि "बॉस" सर्वर को हटाना चाहता है.
ट्रम्प ने 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ते समय कथित तौर पर संवेदनशील सरकारी रिकॉर्ड वापस करने से इनकार करने के लिए पिछले महीने लगभग तीन दर्जन आपराधिक मामलों में दोषी नहीं होने का अनुरोध कोर्ट से किया था. ट्रंप ने कहा था कि वह निर्दोष हैं और राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है, क्योंकि वह 2024 की रेस में काफी आगे चल रहे हैं.
हाल ही में ट्रंप ने बताया था कि उन्हें न्याय विभाग का पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह 2020 के चुनाव को रद्द करने के प्रयासों की जांच के ‘निशाने' पर हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने 20 मई 2024 की तारीख मुकर्रर की है.
ये भी पढ़ें :-
अमेरिकी अदालत के 'आरक्षण' फैसले की ओबामा दंपति ने की आलोचना, ट्रंप ने खुलकर की तारीफ
US में बदले तीन राष्ट्रपति, लेकिन नहीं बदली PM मोदी से रिश्ते की गर्मजोशी - जानें क्यों...?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं