
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को जो बाइडेन को चुनावी बहस के लिए चुनौती दी. ट्रंप ने सुपर ट्यूजडे के नतीजे आने के बाद जो बाइडेन को ये चुनौती दी है. बता दें कि नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी से दोनों उम्मीदवारों के रूप में उभरे हैं. रिपब्लिकन नामांकन की दौड़ में हर बहस से बाहर होने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमारे देश की भलाई के लिए यह जरूरी है कि जो बाइडेन और मैं उन मुद्दों पर बहस करें जो अमेरिका और अमेरिकी लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं."
ट्रुथ सोशल प्लैटफॉर्म पर ट्रंप ने लिखा, "मैं आपको बहस की चुनौती देता हूं, कहीं भी, कभी भी, किसी भी जगह." 77 वर्षीय ट्रम्प ने 15-राज्य सुपर मंगलवार वोटिंग बोनस के दौरान रिपब्लिकन नामांकन को मजबूत किया, क्योंकि उन्होंने वर्मोंट को छोड़कर हर राज्य में एकमात्र शेष प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हराया. वहीं बाइडेन लगभग निश्चित रूप से उनके प्रतिद्वंदी होंगे.
हेली और उनके अन्य प्राथमिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा ट्रम्प को रिपब्लिकन की टेलीविज़न बहस में आने के लिए बार-बार चुनौती दी गई थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि कम मतदान वाले प्रतिद्वंद्वियों के साथ स्पॉटलाइट शेयर करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. लेकिन वह 81 वर्षीय बाइडेन के खिलाफ गलती की गुंजाइश के भीतर मतदान कर रहे हैं और उन्होंने अपनी स्थिति उलट दी है, उन्होंने कहा है कि वह डेमोक्रेट द्वारा आयोजित बहस के लिए भी सहमत होंगे.
बाइडेन के ऊपर भी ट्रंप की तरह उनकी उम्र और मानसिक तीक्ष्णता पर सवालों का सामना किया है - ने अभी तक ट्रंप के साथ बहस करने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि 2020 में दोनों का दो बार आमना सामना हुआ था लेकिन पहला मैच अराजकता में बदल गया था क्योंकि ट्रंप ने अधिकतर समय बाइडेन-बाइडेन चिल्लाने में लगा दिया था और तीसरी बहस इस वजह से केंसिल हो गई थी क्योंकि ट्रंप ने कोविड-19 के दौरान वर्चुअली बहस करने से इनकार कर दिया था.
ट्रम्प ने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान यह तर्क देते हुए कि "देश के लिए सच्चाई प्राप्त करना महत्वपूर्ण है." बाइडेन को "जल्दी प्रतिक्रिया" देने की कसम खाई. वार्षिक भाषण गुरुवार को होता है, जब राष्ट्रपति अपने शासकीय दृष्टिकोण को सामने रखेंगे, अपने रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे और आने वाले चार वर्षों के लिए योजना पेश करेंगे.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली, डोनाल्ड ट्रंप को दिया ये मैसेज
यह भी पढ़ें : निक्की हेली ने 'Super Tuesday' में वरमॉन्ट में जीत के बाद रोक दिया ट्रंप का क्लीन स्वीप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं