वाशिंगटन:
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जॉश अर्नेस्ट को 'बेवकूफ व्यक्ति' बताया है, जो "सकारात्मक संदेश भी इस तरह देता है, जो बुरा सुनाई दे..."
पेनसिल्वानिया के हर्शी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह बेवकूफ व्यक्ति, जॉश अर्नेस्ट... मैं नहीं जानता..."
उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, सही प्रेस सेक्रेटरी रखना बहुत अहम होता है, क्योंकि उसका (जॉश अर्नेस्ट का) संदेश देने का तरीका बेहद खराब है... वह सकारात्मक संदेश भी दे, तो बुरा सुनाई देता है... वह कह सकता है, देवियों और सज्जनों, आज हमने आईएसआईएस को पूरी तरह हरा दिया है, और वह भी अच्छा सुनाई नहीं देगा... समझे...?"
जॉश अर्नेस्ट ने कहा था कि रूसियों द्वारा कथित रूप से अमेरिकी चुनाव में दखल देने तथा हैकिंग किए जाने के बारे में डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी थी, ताकि उन्हें (रिपब्लिकन प्रत्याशी को) जिताया जा सके. इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संभवतः जॉश अर्नेस्ट को ऐसा कहने के आदेश कहीं और से मिले होंगे. उन्होंने कहा, "शायद उन्हें किसी और शख्स से आदेश मिल रहे हैं...?"
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी ने अपने बचाव में कहा, "यह सच्चाई है - आपके पास टेप पर सभी कुछ मौजूद है - कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी को हैक करने के लिए रूस को प्रोत्साहित कर रहे थे, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनके अभियान में मदद मिलेगी... यह विवादास्पद बयान नहीं है... मैं बहस करना नहीं चाहता हूं, लेकिन मैं एक सच्चाई को कबूल करने की कोशिश कर रहा हूं..."
जॉश अर्नेस्ट ने कहा, "मैं जानता हूं कि ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से बचाव में कहा गया कि वह मज़ाक कर रहे थे... मुझे नहीं लगता, व्हाइट हाउस में मौजूद किसी भी व्यक्ति को यह मज़ाकिया लगा होगा कि अमेरिका का एक दुश्मन घटिया साइबर गतिविधि में इसलिए लिप्त है, ताकि हमारे लोकतंत्र को अस्थिर कर सके... यह मज़ाक नहीं है... व्हाइट हाउस में मौजूद किसी भी व्यक्ति को यह चुटकुले जैसा नहीं लगा... खुफिया विभागों में तैनात किसी भी व्यक्ति को यह चुटकुले जैसा नहीं लगा..."
पेनसिल्वानिया के हर्शी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह बेवकूफ व्यक्ति, जॉश अर्नेस्ट... मैं नहीं जानता..."
उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, सही प्रेस सेक्रेटरी रखना बहुत अहम होता है, क्योंकि उसका (जॉश अर्नेस्ट का) संदेश देने का तरीका बेहद खराब है... वह सकारात्मक संदेश भी दे, तो बुरा सुनाई देता है... वह कह सकता है, देवियों और सज्जनों, आज हमने आईएसआईएस को पूरी तरह हरा दिया है, और वह भी अच्छा सुनाई नहीं देगा... समझे...?"
जॉश अर्नेस्ट ने कहा था कि रूसियों द्वारा कथित रूप से अमेरिकी चुनाव में दखल देने तथा हैकिंग किए जाने के बारे में डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी थी, ताकि उन्हें (रिपब्लिकन प्रत्याशी को) जिताया जा सके. इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संभवतः जॉश अर्नेस्ट को ऐसा कहने के आदेश कहीं और से मिले होंगे. उन्होंने कहा, "शायद उन्हें किसी और शख्स से आदेश मिल रहे हैं...?"
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी ने अपने बचाव में कहा, "यह सच्चाई है - आपके पास टेप पर सभी कुछ मौजूद है - कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी को हैक करने के लिए रूस को प्रोत्साहित कर रहे थे, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनके अभियान में मदद मिलेगी... यह विवादास्पद बयान नहीं है... मैं बहस करना नहीं चाहता हूं, लेकिन मैं एक सच्चाई को कबूल करने की कोशिश कर रहा हूं..."
जॉश अर्नेस्ट ने कहा, "मैं जानता हूं कि ट्रंप के प्रचार अभियान की तरफ से बचाव में कहा गया कि वह मज़ाक कर रहे थे... मुझे नहीं लगता, व्हाइट हाउस में मौजूद किसी भी व्यक्ति को यह मज़ाकिया लगा होगा कि अमेरिका का एक दुश्मन घटिया साइबर गतिविधि में इसलिए लिप्त है, ताकि हमारे लोकतंत्र को अस्थिर कर सके... यह मज़ाक नहीं है... व्हाइट हाउस में मौजूद किसी भी व्यक्ति को यह चुटकुले जैसा नहीं लगा... खुफिया विभागों में तैनात किसी भी व्यक्ति को यह चुटकुले जैसा नहीं लगा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जॉश अर्नेस्ट, जोश अर्नेस्ट, व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी, डोनाल्ड ट्रंप, जोश अर्नेस्ट बेवकूफ, डोनाल्ड ट्रंप जॉश अर्नेस्ट, Josh Earnest, Josh Earnest Donald Trump, US Press Secretary, Josh Earnest Foolish, Donald Trump