विज्ञापन

ट्रंप का ओबामा पर नया मीम अटैक- पूर्व राष्‍ट्रपति को 'भगोड़ा' दिखाया, खुद कर रहे पीछा

ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक और फर्जी मीडिया क्लिप शेयर की थी- एक AI-जेनरेटेड वीडियो, जिसमें FBI एजेंट्स, ओबामा को ओवल ऑफिस में गिरफ्तार करते दिख रहे हैं. 

ट्रंप का ओबामा पर नया मीम अटैक- पूर्व राष्‍ट्रपति को 'भगोड़ा' दिखाया, खुद कर रहे पीछा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बराक ओबामा पर हमला करने के लिए OJ सिम्पसन पुलिस चेज की तस्वीर का इस्तेमाल किया.
  • ट्रंप ने एक एडिटेड तस्वीर साझा की, जिसमें ओबामा को भगोड़े की तरह सफेद ब्रोंको कार चलाते दिखाया गया है.
  • अमेरिकी राजनीतिक तनाव के बीच तुलसी गैब्बार्ड ने दावा किया कि ओबामा प्रशासन ने ट्रंप के खिलाफ साजिश रची थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा है और इस बार उन्होंने दुनिया की सबसे चर्चित 'पुलिस चेजिंग' मोमेंट का सहारा लिया है. शनिवार को ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर एक एडिटेड तस्वीर साझा की, जिसमें वो मशहूर OJ सिम्पसन व्हाइट फोर्ड ब्रोंको कार चेज की नकल करते नजर आए. तस्वीर में ओबामा को एक भगोड़े की तरह सफेद ब्रोंको चलाते दिखाया गया है, जबकि ट्रंप एक पुलिस वैन में उनका पीछा करते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को भी शामिल किया गया है, जिन्हें लंबे बालों और कॉलेज के दिनों वाले युवा लुक में एक दूसरी स्क्वॉड कार में पीछे आते दिखाया गया है. वाइस प्रेसिडेंट वेंस ने भी इस तस्वीर को अपने X अकाउंट पर मजाकिया इमोजी के साथ शेयर किया है.

ये मीम सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने 22 जुलाई को X पर शेयर किया था, जिसमें वही इमोजी इस्तेमाल किया गया था.

पहले AI वीडियो से किया था हमला

ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक और फर्जी मीडिया क्लिप शेयर की थी- एक AI-जेनरेटेड वीडियो, जिसमें FBI एजेंट्स, ओबामा को ओवल ऑफिस में गिरफ्तार करते दिख रहे हैं. 

यह वीडियो Truth Social पर साझा किया गया था. इसकी शुरुआत ओबामा के इस स्‍टेंटमेंट से होती है- 'खासकर राष्ट्रपति कानून से ऊपर नहीं है.' इसके बाद कई अमेरिकी नेताओं को ये कहते हुए दिखाया गया कि 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.'

इसके बाद क्लिप AI-निर्मित वीडियो में बदल जाती है, जिसमें दो FBI एजेंट्स ओबामा को हथकड़ी पहनाते हैं और ट्रंप बगल में बैठकर मुस्कुराते हैं. वीडियो का अंत ओबामा को जेल की नारंगी यूनिफॉर्म में दिखाते हुए होता है.

अमेरिका में बढ़ रहा राजनीतिक तनाव 

इन फर्जी तस्वीरों और वीडियो का सामने आना अमेरिकी राजनीति में बढ़ते तनाव के दौर में हो रहा है. बीते सप्ताह अमेरिकी खुफिया निदेशक तुलसी गैब्बार्ड ने ये दावा किया था कि उनके पास इस बात के 'चौंकाने वाले' और 'निर्णायक' सबूत हैं कि ओबामा प्रशासन के अधिकारियों ने 2016 के चुनाव के बाद ट्रंप-रूस साठगांठ की झूठी कहानी गढ़ी थी ताकि ट्रंप की राष्ट्रपति पद तक पहुंच को रोका जा सके.

उन्होंने X पर लिखा था, 'अमेरिकी जनता अब सच जानेगी कि 2016 में किस तरह ओबामा प्रशासन के ताकतवर लोगों ने खुफिया एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया, उन्हें हथियार बनाया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वर्षों तक चलने वाली तख्तापलट साजिश की नींव रखी. उन्होंने अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रणाली और जनता की इच्छा का अपमान किया.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com