विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया आरोप, उत्तर कोरिया के मुद्दे पर कुछ नहीं कर रहा चीन

दुनियाभर के देशों के विरोध के बाद भी उत्तर कोरिया अपने हथियारों का परिक्षण जारी रखे हुए हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया आरोप, उत्तर कोरिया के मुद्दे पर कुछ नहीं कर रहा चीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन: दुनियाभर के देशों के विरोध के बाद भी उत्तर कोरिया अपने हथियारों का परिक्षण जारी रखे हुए हैं. अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया द्वारा एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह उत्तर कोरिया के मसले पर कुछ नहीं कर रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने इस स्थिति को बदल देने का संकल्प लिया है.
 
ट्रंप ने दो ट्वीट में कहा, ‘‘मैं चीन से बेहद निराश हूं. पूर्व के हमारे मूर्ख नेताओं ने व्यापार में एक साल में उन्हें सैंकड़ों अरब डॉलर कमाने दिए. फिर भी वे (चीन) उत्तर कोरिया के मसले पर हमारे साथ मिलकर बातों के अलावा कुछ नहीं करता.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘हम ऐसा जारी नहीं रहने देंगे. चीन इस समस्या को आसानी से सुलझा सकता था.’’
VIDEO : उत्तर कोरिया के किम जोंग पर 10 बातें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com