
US presidential election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस बीच दोनों ही दलों की तरफ से जमकर बयानबाजी की जा रही है. वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी पार्टी पर चुनाव में 'चोरी' करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को भी मतों की गणना पूरी नहीं हो पाई. मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गये हैं.
मतदान के दो दिन बाद व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा कि "वे चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप ने 17 मिनट के अपने बयान में देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे कई तरह के बयान दिए, जो अमेरिकी राष्ट्रपति से पहले कभी नहीं सुना गया था. साथ ही उन्होंने कई सवाल भी खड़ा किया. ट्रम्प के अनुसार, डेमोक्रेट्स "अवैध वोट" का उपयोग कर उनसे चुनाव में चोरी करने का प्रयास कर रहे है.
वहीं जो बाइडेन की तरफ से बयान सामने आया है हालांकि उन्होंने लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा "मैं लोगों से शांत रहने के लिए कहता हूं. प्रक्रिया चल रही है. गिनती पूरी हो रही है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Be patient, folks. Votes are being counted, and we feel good about where we are.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं