विज्ञापन

डोनाल्ड ट्रंप क्या तीसरी बार बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति ? क्या कहता है नियम

ट्रंप के लंबे समय से सलाहकार स्टीव बैनन ने 19 मार्च को एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना ​​है कि ट्रंप  2028 में फिर से चुनाव लड़ेंगे. वह और अन्य लोग इसे संभव बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप क्या तीसरी बार बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति ? क्या कहता है नियम
तीसरे राष्ट्रपति टर्म पर डोनाल्ड ट्रंप.
वॉशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की सत्ता पर काबिज हुए हैं. अभी से वह तीसरे टर्म (Donald Trump 3d Presidential Term) के बारे में सोचने लगे हैं. ट्रंप ने रविवार ने इस बात का संकेत दिया कि वह तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की मांग कर सकते हैं. हालांकि ये अमेरिका के संविधान के खिलाफ है. अमेरिका में कोई भी शख्स दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति पद पर काबिज रह सकता है. भारत की तरह वहां पर दो बार से ज्यादा चुनाव लड़ने की परमिशन राष्ट्रपति को नहीं है. लेकिन ट्रंप ने बताया कि ये कैसे संभव है. 

ये भी पढ़ें-ईरान को ट्रंप की क्या ये आखिरी चेतावनी? पढ़ें, दोनों देशों के बीच क्यों बिगड़ गए रिश्ते

तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप?

हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा कि अभी तीसरे टर्म के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को व्हाइट हाउस में दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला था. उन्होंने अब तीसरे कार्यकाल की मांग के संकेत दिए हैं. ट्रंप ने ये बात NBC न्यूज़ के साथ एक टेलीफ़ोन इंटरव्यू में कही. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि "नहीं, मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं, हालांकि इसके बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी.

ट्रंप ने कहा कि ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि उन खास तरीकों के बारे में विस्तार से बात करने से उन्होंने इनकार कर दिया. 

US में दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति बनान कैसे संभव?

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति दो चार साल के कार्यकाल तक सीमित हैं, चाहे वे लगातार हों या नहीं. संवैधानिक संशोधन के प्रस्ताव के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई वोट और 50 अमेरिकी राज्यों की विधानसभाओं द्वारा तीन-चौथाई  रटिफिकेशन की जरूरत होती है. 

क्या 2028 में भी राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप?

ट्रंप के कुछ सहयोगी चाहते हैं क वह 2028 के बाद भी व्हाइट हाउस में बने रहें. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कई मौकों पर उनके इस विचार को इस तरह से उठाया है कि मानो यह उनके राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष है. ट्रंप अपने शपथ ग्रहण के समय 78 साल के थे. उस समय वह अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति थे. अगर नवंबर 2028 के चुनाव के बाद ट्रंप चार साल का एक और कार्यकाल पूरा करते हैं, तो उनकी उम्र 82 साल हो जाएगी. 

रूजवेल्ट 4 बार बने अमेरिकी राष्ट्रपति

1796 में जॉर्ज वाशिंगटन ने दो कार्यकाल वाले राष्ट्रपति पद की मिसाल कायम की. जबकि बात अगर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान राष्ट्रपति रहे फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट की करें तो उन्होंने परंपरा को तोड़ते हुए अपना तीसरा कार्यकाल पूरा किया, फिर 1945 में अपने चौथे कार्यकाल के कुछ महीनों बाद उनकी मृत्यु हो गई. इसने 1951 में कार्यकाल सीमा में संशोधन का रास्ता खोल दिया. बता दें कि रूजवेल्ट 1933 से 1945 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. 

बता दें कि ट्रंप के लंबे समय से सलाहकार स्टीव बैनन ने 19 मार्च को एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना ​​है कि ट्रंप  2028 में फिर से चुनाव लड़ेंगे. वह और अन्य लोग इसे संभव बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें टर्म लिमिट डेफिनेशन की जांच करना भी शामिल है. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: