विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2022

रूस के हमले में निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह, यूक्रेन ने किया दावा

Russian Ukraine Attack : रॉकेट यहां लगातार आकर गिर रहे हैं. सिटी के सैन्य प्रशासन प्रमुख वेलेंटिन  रेजनिचेंको ने ये खुलासा किया है.

रूस के हमले में निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह, यूक्रेन ने किया दावा
Ukraine का निप्रो एय़रपोर्ट रूसी हमले में तबाह
कीव:

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में उसका निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह हो गया है. रूस 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से ही निप्रो एयरपोर्ट को निशाना बना रहा है. रूसी सेना यहां लगातार भारी गोलाबारी कर रहा है. एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी कि हवाई अड्डा और वहां के सारे संसाधान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. रॉकेट यहां लगातार आकर गिर रहे हैं. सिटी के सैन्य प्रशासन प्रमुख वेलेंटिन  रेजनिचेंको ने ये खुलासा किया है. स्थानीय एजेंसियां पीड़ितों और संसाधनों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. निप्रो शहर निपर नदी के किनारे स्थित है.निप्रो एक औद्योगिक शहर है, जिसकी आबादी करीब दस लाख है. रूसी सेना ने यहां सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से से रूसी सेना अब पीछे हट रही है. कीव और उसके आसपास के इलाकों से वो पीछे हटी है. जबकि अब वो अलगावावादी डोनबास्क क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला डेर वेन समेत कई नेता कीव पहुंचे हैं और उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com