
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिपब्लिकन कन्वेंशन में ट्रंप के विरोधी और समर्थकों का मतभेद आया सामने।
विरोधी ट्रंप की उम्मीदवारी पर असहमति दर्ज नहीं करने देने पर हुए नाराज।
समर्थकों ने विरोधियों के लिए 'शर्म करो, शर्म करो' के लगाए नारे।
ट्रंप विरोधी रिपब्लिकन ने इस बात पर रोष जाहिर किया कि उनकी पार्टी अब एक ऐसे आदमी के नेतृत्व में काम करेगी, जिसने मेक्सिको के लोगों को बलात्कारी बताया और मुस्लिमों को प्रतिबंधित करने की बात कही। प्रक्रिया के दौरान जब इन रिपब्लिकन नेताओं को इनकी असहमति दर्ज कराने का अवसर नहीं दिया गया तो इन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।
वर्जीनिया की डेलीगेट डायना शोर्स ने कहा, "हमारी बात सुनी जानी चाहिए, यह जनता का कन्वेंशन है।" वहीं ट्रंप समर्थक डेलीगेट्स ने विरोधियों की आवाजें 'शर्म करो, शर्म करो' कहकर दबाने की कोशिश की। बेहद कड़ी सुरक्षा में हो रहे चार दिवसीय राजनीतिक समारोह में ट्रंप ने पारंपरिक आलोचकों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को अपना सहयोगी नामित करके पार्टी को एकसाथ लाने की कोशिश भी की। कन्वेंशन में हुए विरोध प्रदर्शन ने नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की एकता पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिपब्लिकन कन्वेंशन, डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस, रिपब्लिकन उम्मीदवार, रिपब्लिकन पार्टी, White House Aspiration, Donald Trump, Republican