
बांग्लादेश में हिंदू बीजेपी नेता 27 अकटूबर से लापता (प्रतीकात्मक फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली नवगठित बांग्लादेश जनता पार्टी (बीजेपी) का हिंदू प्रमुख लापता हो गया है. इस बात का दावा उसके परिवार ने किया है. बीजेपी नेता मिथुन चौधरी की पत्नी सुमोना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके पति एवं पार्टी के अन्य नेता आशिक घोष आसित 27 अक्टूबर की रात से लापता हैं.
शेख हसीना की मीडिया सलाहकार ने कहा रोहिंग्या शरणार्थियों के आतंकी संबंधों की संभावना से इनकार नहीं
प्रमुख बांग्ला दैनिक प्रोथेम ने खबर दी है कि सुमोना ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को आधी रात को कुछ लोग खुद को ढाका के फर्शगंज से कानून प्रवर्तन एजेंसी का सदस्य बताकर सामान्य कपड़े में आए थे और वे दोनों को अपने साथ ले गये. उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना और गृह मंत्री से उनके पति की सुरक्षित वापसी के लिए दखल देने की मांग की.
हसीना ने म्यांमार पर रोहिंग्या मुद्दे को लेकर ‘युद्ध’ भड़काने का आरोप लगाया
सुमोना ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति लौट आएं. कम से कम मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्हें कहां ले जाया गया.’ उन्होंने कहा जब वह अपने पति एवं पार्टी के अन्य नेता के अपहरण की शिकायत करने स्थानीय थाना पहुंची तब पुलिस ने जनरल डायरी में रजिस्टर नहीं किया.
VIDEO : सेना में 30 साल काम करने का इन्हें मिला ऐसा इनाम? बताया जा रहा है बांग्लादेश का नागरिक
हालांकि अखबार के अनुसार सूत्रपुर थाने के प्रभारी के एम अशरफ उद्दीन ने कहा कि परिवार से हमारे पास कोई नहीं आया. चौधरी (42) ने गैर मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 20 सितंबर को बांग्लादेश जनता पार्टी बनायी थी.
शेख हसीना की मीडिया सलाहकार ने कहा रोहिंग्या शरणार्थियों के आतंकी संबंधों की संभावना से इनकार नहीं
प्रमुख बांग्ला दैनिक प्रोथेम ने खबर दी है कि सुमोना ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को आधी रात को कुछ लोग खुद को ढाका के फर्शगंज से कानून प्रवर्तन एजेंसी का सदस्य बताकर सामान्य कपड़े में आए थे और वे दोनों को अपने साथ ले गये. उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना और गृह मंत्री से उनके पति की सुरक्षित वापसी के लिए दखल देने की मांग की.
हसीना ने म्यांमार पर रोहिंग्या मुद्दे को लेकर ‘युद्ध’ भड़काने का आरोप लगाया
सुमोना ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति लौट आएं. कम से कम मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्हें कहां ले जाया गया.’ उन्होंने कहा जब वह अपने पति एवं पार्टी के अन्य नेता के अपहरण की शिकायत करने स्थानीय थाना पहुंची तब पुलिस ने जनरल डायरी में रजिस्टर नहीं किया.
VIDEO : सेना में 30 साल काम करने का इन्हें मिला ऐसा इनाम? बताया जा रहा है बांग्लादेश का नागरिक
हालांकि अखबार के अनुसार सूत्रपुर थाने के प्रभारी के एम अशरफ उद्दीन ने कहा कि परिवार से हमारे पास कोई नहीं आया. चौधरी (42) ने गैर मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 20 सितंबर को बांग्लादेश जनता पार्टी बनायी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं