विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

भ्रष्टाचार के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम है नोटबंदी : मार्क टोनर

भ्रष्टाचार के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम है नोटबंदी : मार्क टोनर
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर की फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक 'महत्वपूर्ण व जरूरी' कदम बताया.

टोनर ने बुधवार को दैनिक ब्रीफिंग के दौरान एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और कर चोरी से इकट्ठा किए गए अवैध धन पर लगाम लगाने के लिए उठाया है. उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यों के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है.'

टोनर ने हालांकि माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है, लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस संदर्भ में 'थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है.' वह नोटबंदी के फैसले को पिछले दो वर्षों में मोदी सरकार द्वारा 'काला धन के कारोबार' को रोकने की दिशा में उठाए गए विभिन्न सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मार्क टोनर, नोटबंदी, Narendra Modi, Mark Toner, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com