विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

9वीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

9वीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
कक्षा 9 की छात्रा 4 मार्च को ट्यूशन पढ़ने के बाद वापस घर जा रही थी, तभी उसे शिकार बनाया गया. तस्वीर: प्रतीकात्मक
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया, साथ ही एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. नाबालिग के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद सोमवार रात आरोपी मिझावन को गिरफ्तार किया गया और उसके एक साथी को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि वारदात उस वक्त हुई, जब नेताजी सुभाष प्लेस में शकरपुर में रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा 4 मार्च को ट्यूशन पढ़ने के बाद वापस घर जा रही थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सादे कपड़ों में आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की तरह उसे रोका और कहा कि उनके पास उसका आपत्तिजनक एमएमएस है."

अधिकारी ने कहा, "इसके बाद दोनों उसे पूछताछ के नाम पर एक निर्माणाधीन इमारत के पास ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया."

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दुष्कर्म का खुलासा न करने को लेकर धमकी भी दी.

पुलिस ने कहा, "सरकारी स्कूल की छात्रा ने बताया कि सोमवार को जब वह स्कूल से लौटी तो आरोपियों ने फिर उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, रेप, नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार, Delhi Police, Rape, Gang Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com