विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2012

अमेरिका ने महिला के अधिकार के लिए लगातार लड़ाई का किया आह्वान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका ने कहा कि नई दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला हमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ पूरे विश्व एवं भारत में महिला के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखने की पुरजोर याद दिलाता है।
वाशिंगटन: अमेरिका ने सोमवार को कहा कि नई दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला हमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ पूरे विश्व एवं भारत में महिला के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखने की पुरजोर याद दिलाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा कि नई दिल्ली में एक युवती और उसके साथी के साथ हाल ही में हुए हिंसक हमले के बारे में जानकर हम भी भयभीत हैं।

उन्होंने कहा कि पीड़ित और उसके परिवार का हमें ख्याल है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं। दिल्ली की घटना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वेनट्रेल ने कहा कि यह हम लोगों को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ और विश्व एवं भारत में महिलाओं के लिए लगातार लड़ते रहने की याद दिलाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, बस में रेप, अमेरिका की अपील, US Appeal, Delhi Gangrape, Rape In Bus