
ट्रंप ने सेवानिवृत्त पायलटों को दोबारा ड्यूटी पर बुलाने के आदेश पर किए हस्ताक्षर
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे वायु सेना में पायलटों की कमी पूरी होगी. पेंटागन ने कहा है कि वायु सेना में बड़ी संख्या में पायलटों की कमी है. यह शासकीय आदेश 9/11 हमले के बाद हुई आपातकालीन घोषणा में संशोधन करता है. इसके बाद सेवानिवृत्त हो चुके पायलटों को वायु सेना दोबारा बुला सकती है.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल कार्यालय में यूं मनाई दीपावली
पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कमांडर गैरी रॉस ने कहा कि वायु सेना में अभी तकरीबन 1,500 पायलटों की कमी है. वर्तमान कानून के मुताबिक, वायु सेना सेवानिवृत्त हो चुके सिर्फ 25 पायलटों को दोबारा बुला सकती है. इस आदेश ने वायु सेना के साथ-साथ सेना की अन्य शाखाओं के लिए अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल कार्यालय में यूं मनाई दीपावली
पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कमांडर गैरी रॉस ने कहा कि वायु सेना में अभी तकरीबन 1,500 पायलटों की कमी है. वर्तमान कानून के मुताबिक, वायु सेना सेवानिवृत्त हो चुके सिर्फ 25 पायलटों को दोबारा बुला सकती है. इस आदेश ने वायु सेना के साथ-साथ सेना की अन्य शाखाओं के लिए अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं