विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

शनि ग्रह के चंद्रमा पर समुद्र की तलहटी में मौजूद हो सकते हैं 'एलियन'...

शनि ग्रह के चंद्रमा पर समुद्र की तलहटी में मौजूद हो सकते हैं 'एलियन'...
हमारे सौरमंडल के 'सबसे खूबसूरत' माने जाने वाले ग्रह शनि, यानी Saturn के चंद्रमा एनसेलाडस (Enceladus) की बगल से गुज़रते हुए अंतरिक्षयान कैसिनी ने वहां मॉलीक्यूलर हाइड्रोजन का सुराग पाया, जिसका ऐलान गुरुवार को किया गया... यह शानदार खोज है, जिससे संकेत मिलते हैं कि एनसेलाडस के समुद्रों की गहराई में बनी सुरंगों में जीवन के योग्य हालात हो सकते हैं, ठीक उसी तरह, जैसे पृथ्वी के समुद्रों की तलहटी में हैं...

'वाशिंगटन पोस्ट' में प्रकाशित समाचार के अनुसार, समुद्र की गहराई में अजीबोगरीब जीवों के मिलने का उदाहरण हासिल करने के लिए हमें बहुत पीछे जाने की ज़रूरत नहीं है, और सिर्फ '70 के दशक तक की बातें और खोजें याद करनी पड़ेंगी... इसी दशक के दौरान समुद्र की तलहटी में मानव को ट्यूबवर्म मिले थे, जो उस समय के विज्ञान के अनुसार, समुद्रतल से 8,000 फुट की गहराई में हो ही नहीं सकते थे...

इक्वाडोर के समुद्रतट से लगभग 400 मील की दूरी पर भूविज्ञानियों का एक दल प्रशांत महासागर की गहराइयों में सुरंगें (सुराख) ढूंढ रहा था... विज्ञानियों ने भविष्यवाणी की थी कि इस तरह की हाइड्रोथर्मल सुरंगें होनी चाहिए, लेकिन तब तक किसी ने भी ऐसी कोई सुरंग कभी नहीं देखी थी... और फिर समुद्र की तलहटी तक जा सकने में सक्षम दुनिया की शुरुआती पनडुब्बियों में से एक 'एल्विन' से बाहर निकले समुद्रविज्ञानी जैक कॉरलिस, जिन्होंने पहली बार वर्म भी देखे...

शोधकर्ताओं को उम्मीद थी कि वहां लावा से बना बंजर तल होगा, लेकिन वहां न सिर्फ 4-फुट लम्बे वर्म मिले, बल्कि केकड़े और एक ऑक्टोपस भी मिला... सो, माना जा रहा है कि जिस तरह '70 के दशक में पृथ्वी पर समुद्र की तलहटी में अजीबोगरीब प्राणियों के होने का पता चला था, उसी तरह मिलते-जुलते हालात होने की वजह से शनि के चंद्रमा पर मौजूद समुद्रों की तलहटी में भी इसी तरह के प्राणी होने की संभावना है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com