विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

दक्षिण सूडान में हुआ तेल टैंकर में धमाका, कम से कम 85 मरे

दक्षिण सूडान में हुआ तेल टैंकर में धमाका, कम से कम 85 मरे
जुबा: दक्षिण सूडान में एक दुर्घटनाग्रस्त तेल टैंकर में विस्फोट से कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता अटेनी वेक अटेनी ने बताया, 'ये लोग उस समय मारे गए जब तेल के टैंकर में विस्फोट हो गया। टैंकर से तेल बटोरने पहुंचे कम से कम 85 लोगों की मौत हुई है।'

स्थानीय सरकारी अधिकारी जान स्किया ने दक्षिण सूडानी आई रेडियो को बताया कि 100 से ज्यादा लोग जलने से जख्मी हुए हैं। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसके बाद उसमें विस्फोट होने की यह घटना राजधानी जुबा के 250 किलोमीटर पश्चिम में छोटे से कस्बे मरीदी के करीब हुई। तेल रिसाव और तेल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय लोग अकसर तेल बटोरने के लिए जमा हो जाते हैं। ऐसे में आग लगने से अकसर इस तरह के हादसे होते हैं।

जिन घायलों को मरीदी अस्पताल में ले जाया गया है, वहां के डॉक्टर चांदी सेवियर ने रेडियो तामाजुग को बताया कि जलने से जख्मी हुए इतने सारे लोगों का इलाज करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि ऑक्सीजन और सामान्य दर्दनिवारक दवाओं की आपूर्ति कम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण सूडान, तेल टैंकर, तेल टैंकर में धमाका, South Sudan, South Sudan Oil Tanker, Oil Tanker Catches Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com