विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

कोरियाई जहाज हादसे में अब तक 269 शव मिले

सियोल:

दक्षिण कोरियाई जहाज दुर्घटना में मृतकों की संख्या बुधवार को 269 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जहाज की तलाश के 22वें दिन 269 लोगों के मारे जाने और 33 लोगों के लापता होने की पुष्टि की गई है। 16 अप्रैल को हुए हादसे के बाद सिर्फ 174 लोगों की ही बचाया जा सका है।

6,825 टन भार वाला यात्री जहाज देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में जिंडो द्वीप से दूर समुद्र में डूब गया। इस जहाज के 476 यात्रियों में दो-तिहाई लोग सियोल के एक स्कूल के छात्र थे।

बुधवार को समुद्री लहरों के धीमी होने की वजह से खोजी अभियान तेज कर दिया गया है। घटनास्थल पर लहरों के 1.2 मीटर प्रति सेंकेंड की रफ्तार से बहने की संभावना है।

आपदा केंद्र के प्रवक्ता कोह म्युंग-सियोक ने प्रेस को बताया कि लहरों के धीमा होने पर 116 गोताखोरों को खोजी अभियान के लिए भेजा जाएगा।

खोज और बचाव दल ने 64 यात्री केबिन में खोज का प्रथम चरण पूरा कर लिया है, जिसमें कई शवों के होने की आशंका जाहिर की जा रही थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, जहाज डूबा, कोरियाई जहाज हादसा, South Korea, S.Korean Ferry Disaster