विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

सीरिया : इदलिब के बाजार में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 58 हुई

सीरिया : इदलिब के बाजार में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 58 हुई
सीरिया में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
बेरूत: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरपश्चिमी शहर इदलिब के एक बाजार और अन्य इलाकों में हवाई हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है. एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है. बहरहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि बाजार और शहर की अन्य जगहों पर किसने हमला किया .

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कल देर रात बताया कि मारे गए लोगों में 13 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामिल है, लेकिन तत्काल यह साफ नहीं हो पाया है कि शेष पीड़ितों में कितने नागरिक शामिल हैं. निगरानी समूह ने बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या अभी और बढ़ भी सकती है.

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला किसने किया था लेकिन सीरिया सरकार और उसके सहयोगी रूस की ओर से इदलिब प्रांत में आए दिन हमले किए जाते हैं. ऑब्जरवेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, "हमले में मारे गए लोगों की संख्या इसलिए अधिक है क्योंकि अगले सप्ताह बकरीद से पहले बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आए थे."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, इदलिब, बाजार में हमला, आतंकी हमला, Syria, Idlib Province, Attack In Syria