विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 80 तक पहुंची, 731 घायल

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 80 तक पहुंची, 731 घायल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन में आए भीषण भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। इस आपदा के कारण 55.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है।
बीजिंग: चीन में आए भीषण भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। बचाव दल प्रभावित इलाके के 90 फीसदी क्षेत्र तक पहुंच गए हैं।

सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम चीन के पर्वतीय इलाके में आए भूकंप में अब तक 80 लोगों की मौत हुई है और 731 घायल हुए हैं। युन्नान प्रांत के बचावकर्मियों ने बताया कि वे झाओतोंग के तहत भूकंप से प्रभावित छह काउंटियों के 90 प्रतिशत क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण कुल सात लाख 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

युन्नान के नागरिक मामलों के विभाग ने बताया कि इस आपदा के कारण 55.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है। युन्नान के नजदीक यिलियांग के सीमावर्ती इलाके में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का और गुईझाउ प्रांत के वेनिंग काउंटी में 5.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का झटका शुक्रवार को 11 बजकर 19 मिनट पर और 12 बजकर 16 मिनट (स्थानीय समय) पर क्रमश: आया।

बिजली गुल होने और भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो जाने से बचावकर्मियों के सामने समस्या आ रही है। युन्नान के नागरिक मामलों के विभाग ने बताया कि 6,650 मकान ध्वस्त हो गए हैं और 4,30,000 अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है। 1,00,000 से अधिक निवासियों को वहां से खाली कराया गया है और 1,00,000 अन्य लोगों को स्थानांतरित किए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake, Earthquake In China, China Quake, चीन में भूकंप, भूकंप