नई दिल्ली:
पाकिस्तान की एक जेल में कथित तौर पर वहां के स्टाफ की पिटाई के बाद भारतीय कैदी चमेल सिंह की मौत के मामले में जांच का आदेश दिए जाने की जानकारी देते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है।
बशीर ने एक व्यावसायिक आयोजन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पंजाब सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और जांच प्रक्रिया चल रही है। मुझे इतना पता है जो मैं आपको बताने की स्थिति में हूं। इस मुद्दे पर कोई चिंता नहीं की जानी चाहिए।’’
सिंह की पाकिस्तान की एक जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर चार जगह चोट का पता चला है जिनमें दाहिने घुटने में फ्रेक्चर और बायें घुटने पर डेढ से दो सेंटीमीटर का घाव भी शामिल है।
बताया जाता है कि सिंह की उम्र 60.65 साल की होगी और 15 जनवरी को सरकारी जिन्ना अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वह कथित तौर पर जासूसी में शामिल रहने के सिलसिले में कोट लखपत जेल में पांच साल की सजा काट रहा था।
हाल ही में धोखाधड़ी के सिलसिले में कोट लखपत जेल में 42 महीने की कैद की सजा काट चुके ईसाई वकील तहसीन खान ने दावा किया कि जेल स्टाफ की पिटाई के बाद सिंह की मौत हो गई।
बशीर ने एक व्यावसायिक आयोजन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पंजाब सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और जांच प्रक्रिया चल रही है। मुझे इतना पता है जो मैं आपको बताने की स्थिति में हूं। इस मुद्दे पर कोई चिंता नहीं की जानी चाहिए।’’
सिंह की पाकिस्तान की एक जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर चार जगह चोट का पता चला है जिनमें दाहिने घुटने में फ्रेक्चर और बायें घुटने पर डेढ से दो सेंटीमीटर का घाव भी शामिल है।
बताया जाता है कि सिंह की उम्र 60.65 साल की होगी और 15 जनवरी को सरकारी जिन्ना अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वह कथित तौर पर जासूसी में शामिल रहने के सिलसिले में कोट लखपत जेल में पांच साल की सजा काट रहा था।
हाल ही में धोखाधड़ी के सिलसिले में कोट लखपत जेल में 42 महीने की कैद की सजा काट चुके ईसाई वकील तहसीन खान ने दावा किया कि जेल स्टाफ की पिटाई के बाद सिंह की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं