विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

बांग्लादेश : ब्लॉगर रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में दो विद्यार्थियों को सजा-ए-मौत

बांग्लादेश : ब्लॉगर रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में दो विद्यार्थियों को सजा-ए-मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो
ढाका: बांग्लादेश की एक अदालत ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अहमद रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में गुरुवार को दो विद्यार्थियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई जबकि प्रतिबंधित अंसाररूल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख समेत छह व्यक्तियों को अलग-अलग अवधियों के लिए कैद की सजा सुनाई। करीब तीन साल पहले यहां ब्‍लॉगर की हत्या कर दी गई थी।

फांसी की सजा पाने वालों में से एक है फरार
विशेष सुनवाई न्यायाधिकरण-3 के न्यायाधीश सैयद अहमद ने सात मुजरिमों की उपस्थिति में फैसला सुनाया। जिन दो व्यक्तियों के लिए मृत्युदंड सुनाया गया है, उनमें से एक फरार चल रहा है। न्यायाधीश ने एक निजी विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी मोहम्मद फैजल बिन नयेम उर्फ द्वीप तथा फरार रेदवानुल आजाद को मौत की सजा सुनाई। उन पर 10-10 हजार टका का जुर्माना भी लगाया गया।

फरवरी में कर दी गई थी रजीब की हत्‍या
डेली स्टार की खबर है कि मकसुदाल हसन उर्फ अनीक को उम्रकैद एवं 10 हजार टका जुर्माना, मोहम्मद एहसान रेजा उर्फ रूम्मान, नयेम सिकदर उर्फ इराज तथा नफीस इम्तियाज को दस-दस साल कैद और 5-5 हजार टका जुर्माना तथा सदमान यासिर महमूद को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई एवं दो हजार टका जुर्माना लगाया गया। जांच अधिकारी ने आरोपपत्र में कहा कि इन विद्यार्थियों ने नास्तिक ब्लॉगरों की हत्या करने को ठानी थी। उन्होंने रजीब को उनके ब्लॉग को लेकर निशाना नाया। रजीब की 15 फरवरी, 2013 को मीरपुर में उनके घर के समीप ही हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bangladesh Blogger, अदालत, Ahmed Rajib Haider, अहमद रजीब हैदर, Court, बांग्‍लादेशी ब्‍लॉगर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com