
प्रतीकात्मक चित्र
पारामस (अमेरिका):
अमेरिका में रह रहे एक भारतीय नागरिक ने न्यूजर्सी की कार डीलरशिप पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर से भी ज़्यादा का मुकदमा किया है. भारतीय नागरिक सुरजीत बस्सी का कहना है कि डीलरशिप के मैनेजर ने उसे एक लक्ज़री कार बेचने से यह कहकर मना कर दिया था कि उसे लगता है, वह कार को तालिबान को भेज देगा.
न्यूयार्क के वालकिल इलाके में रहने वाले सुरजीत बस्सी ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि वह जून महीने में अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ पारामस स्थित प्रेस्टीज मोटर्स में गया था, ताकि अपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ एसयूवी के बदले कोई नया मॉडल खरीद ले.
बस्सी के मुताबिक उसके और कार सेल्समैन के बीच सौदा तय भी हो गया था, लेकिन मैनेजर ने कहा कि वह सुरजीत बस्सी को कार नहीं बेच सकता. मुकदमे में बस्सी ने बताया है कि मैनेजर ने उससे कहा कि वह एक 'हाई रिस्क एरिया' से ताल्लुक रखता है, जहां लोग कारें खरीदकर तालिबान को भेज दिया करते हैं.
सुरजीत बस्सी के मुताबिक, अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों पर काबिज तालिबान से उसका कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी ओर, डीलरशिप के वकील से इस मामले पर टिप्पणी किए जाने के अनुरोध का समाचार लिखे जाने तक जवाब नहीं मिला है.
न्यूयार्क के वालकिल इलाके में रहने वाले सुरजीत बस्सी ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि वह जून महीने में अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ पारामस स्थित प्रेस्टीज मोटर्स में गया था, ताकि अपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ एसयूवी के बदले कोई नया मॉडल खरीद ले.
बस्सी के मुताबिक उसके और कार सेल्समैन के बीच सौदा तय भी हो गया था, लेकिन मैनेजर ने कहा कि वह सुरजीत बस्सी को कार नहीं बेच सकता. मुकदमे में बस्सी ने बताया है कि मैनेजर ने उससे कहा कि वह एक 'हाई रिस्क एरिया' से ताल्लुक रखता है, जहां लोग कारें खरीदकर तालिबान को भेज दिया करते हैं.
सुरजीत बस्सी के मुताबिक, अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों पर काबिज तालिबान से उसका कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी ओर, डीलरशिप के वकील से इस मामले पर टिप्पणी किए जाने के अनुरोध का समाचार लिखे जाने तक जवाब नहीं मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी कार डीलरशिप, सुरजीत बस्सी, प्रेस्टीज मोटर्स, कार डीलरशिप पर मुकदमा, American Car Dealership, Surjit Bassi, Surjeet Bassi, Prestige Motors, Car Dealership Sued, America News, अमेरिका की ख़बरें